मंदिर के बारे में
भारत में विख्यात म.प्र. एवं बुंदेलखण्ड का प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र सिद्धपीठ श्री जागेश्वरनाथ जी महादेव मंदिर दमोह जिले के बांदकपुर में स्थित है।
स्वयंभू शिवलिंग श्री जागेश्वरनाथ जी मंदिर दीवान बालाजी राव चाँदोरकर ने सन् 1711 में बनवाया था। महादेव जी मंदिर से पूर्वोन्मुख 100 फुट की दूरी पर माता पार्वती जी की मनोहारी भव्य प्रतिमा एवं मंदिर है। 2.25 हे. मंदिर परिसर में यज्ञ मण्डप, अमृतकुण्ड, श्री दुर्गाजी मंदिर, श्री काल भैरवजी मंदिर, श्री रामजानकी-लक्ष्मण-हनुमान जी मंदिर, नर्मदाजी मंदिर, सत्यनारायण, लक्ष्मीजी एवं राधाकृष्णजी मंदिर हैं। इसी परिसर में मंदिर कार्यालय संस्कृत विद्यालय है, तथा मुण्डन स्थल एवं विवाह मण्डप है। जागृत शिवलिंग श्री जागेशवरनाथ जी का उल्लेख स्कंद पुराण के गौरी कुमारिका खण्ड में है। यहां हांथा लगाने से मनोकामना की पूर्ति होती है, यू.एस. की पत्रिका वर्ल्ड हेराल्ड दिनांक 05.03.1954 में प्रकाशित लेखः- (अधिक...)